वियतनाम : मंदिर की खुदाई में 9वीं शताब्दी का पुराना शिवलिंग मिला

इस शिवलिंग के मिलने की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. वियतनाम साउथ ईस्ट एशिया में है. और साथ ही इनके भारत के साथ संबंध बहुत पुराने समय से अचछे है. वियतनाम साउथ ईस्ट एशिया का बहुत खूबसूरत देश माना जाता है.
यहाँ 13वीं शताब्दी की बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म की बेहद खूबसूरत मुर्तिया पहले भी मिला चुकी है.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को हाल में एक संरक्षण परियोजना की खुदाई के दौरान 9वीं शताब्दी का शिवलिंग मिला है. यह शिवलिंग बलुआ पत्थर का है सोन मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान यह शिवलिंग एएसआई को मिला है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एएसआई की पुरी टीम को दी बधाई।इस प्राचीन मंदिर के मिलने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 9वीं शताब्दी का अखंड बलुआ पत्थर शिवलिंग वियतनाम के माई सोन मंदिर परिसर में जारी संरक्षण परियोजना की नवीनतम खोज है. इसके लिए मेरी ओर से एएसआई की टीम को बहुत बधाई.
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE
Vietnam: Old 9th Shiv linga found in temple excavation
The Archaeological Survey of India found a 9th century Shiv linga in excavation of a conservation project. The Shiv linga is said to be of sandstone and has not suffered any damage.
Foreign Minister of India S. Jaishankar gave information about the meeting of this Shiv linga on his Twitter handle.Vietnam is in South East Asia.And at the same time, their relationship with India is very good.Vietnam is considered a very beautiful country in South East Asia.
Foreign Minister of India S. Jaishankar gave information about the meeting of this Shiv linga on his Twitter handle.Vietnam is in South East Asia.And at the same time, their relationship with India is very good.Vietnam is considered a very beautiful country in South East Asia.

Foreign Minister S Jaishankar congratulated ASI's Puri team. On meeting this ancient temple, Foreign Minister S Jaishankar wrote on his Twitter handle that the latest discovery of the conservation project going on in the 9th century monolithic sandstone Shiv linga Vietnam's My Son temple complex is. I congratulate the ASI team for this.
0 Comments