Subscribe Us

Many Sources Of Entertainments But This Story Of Government Office Employee Part 1


Many Sources Of Entertainments But This Story Of Government Office Employee Part 1

एंटरटेनमेंट के अनेक तरीके होती हैं। चाहे आप कहानियाँ /फिल्म /नाटक देखते होंगे. आज आप जो कहानी पड़ने वाले है वह सेल्फ सेंटर्ड लोगों पर आधारित होती है। ये कहानी ऐसे लोगो है पे जो स्वयं अपनी महिमा का गुणगान करते हैं। ऐसे लोग हमरे आपके आस पास ही होते है
जिस ऑफिस में - मैं सारा दिन बारहों माह काम में इतना उलझा रहता हु की मुझे होश नहीं रहता सुबह आठ से शाम के आठ बजे तक कुर्सी से हिलने का टाइम नहीं मिलता। वही साथ में कुछ ऐसे दो-चार पहुंचे हुए खिलाडी होते है जिनके बारे में मत ही पूछ तो अचछा है कही भी चले जाते है बस उनको पता चलना चाहिए खुद ही अपना नाम आगे कर देते है दूसरा कोई जाने के बारे में अभी सोच ही रहा होगा उससे पहले ये पूरी प्लानिंग भी कर लेते है
किसी भी ऑफिस में कुछ हो या नो हो मगर 2 या 4 ऐसे जरूर अधिकारी होते है जो दफ्तार का बेड़ागर्क करने की पूरी पूरी भूमिका निभाते है ये इतने तेज होते है की उनको पहले ही पता चल जाता है की अपनी उपस्थिति कहा दर्ज करवानी है अभी सब खड़े रहेंगे और ये पहले ही अपनी भूमिका दर्ज करवा देते है वही सब लोग हाथों में फूल−मालाएं ले कर मुंह ताकते रहे जाते है।
इनका बात करने का तरीका - कैसे होता है जैसे की ये तो अभी अभी प्राइम मिनिस्टर के साथ चाय पी कर आये हो और प्राइम मिनिस्टर भी इन से बिन्ना पूछे जैसे की कुछ करते न हो.ये दुसरो की नहीं सुनेगे बस अपनी पहुंच कितनी है उसकी चर्चा पुरे जहा में खड़े होकै कर देंगे। मजे की बत तो तब आती है अगर गलती से कोई इनके सामने अपनी पहुंच की बात कर दे तो इनके दिल पे लग जाती है फिर इनकी चर्चा सुने लायक होती है.
बात तो ऐसे होती है इनकी जैसे की सेंटर मिनिस्टर इनके साथ इनके घर में रहता हु. वैसे तो ये मिल कर आते है. पीए से और बता देंगे की प्राइम मिनिस्टर से मिल कर आये है। या मिल कर आये होंगे सिक्योरिटी गार्ड से और बताएंगे की C.E.O. के साथ खाना खाकर आये है.
चलो अब आपको इतना तो फाईनली पता चल गया होगा की ये कितने बड़े फेकू होते है.वाइट हाउस के आगे से निकलेंगे और बोलेंगे की वाइट हाउस में गुम के आया हु.
पहुंच बनाने में इतने सिद्धहस्त हैं कि मत ही पूछो तो भला। अगर आपको मेरी बात पे ट्रस्ट नै है तो आप एक बार अपने किसी भी दोस्त सको इन से मिलवाकर देख लेना। उसके बाद होगा ये की आपका दोस्त आपका नहीं रहेगा क्युकी वो उसकी बात में आकर अब उसका दोस्त बना चूका होगा।
अपनी पहुंच दिखने के लिए इन्होने कुछ ऐसे तरीके किए होते है जैसे की नंबर या फोटो राखी होती है जो आप देख तो बस कहेंगे की ये सच ही बोल रहा होगा।
                                                                             1

सरकारी काम के अधिन मिलने वाले लोगो पर आधारित ये व्यंग आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करें।कमेंट सेक्शन में कमेंट देना न भूलें।आगे की स्टोरी की लिए अगला पेज जरूर देखे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE

Many Sources Of Entertainments But This Story Of Government Office Employee Part 1

There are many ways of entertainment. Whether you watch stories / movies / dramas. The story you are going to have today is based on self-centered people. This story is about people who sing their own glory. Such people are around you.
The office in which - I remain so engrossed in work all day for twelve months that I do not get conscious, I do not get time to move from the chair from eight in the morning to eight in the evening. At the same time, there are two or four arriving players, whom if you do not ask about it, it is good that they go anywhere, just they should know themselves. Before that, they also do complete planning.
There is some or no in any office, but there are definitely 2 or 4 officers who play the entire role of disrespecting Dattar, they are so fast that they already know that they have to register their presence right now. Everyone will stand and they register their role beforehand, all of them keep staring at their hands with flowers and garlands.
The way to talk about them - how is it like if they have just come to drink tea with the Prime Minister and the Prime Minister also asks them as if they are not doing anything. Discussion will make you stand in the whole place. If a talk of fun comes, then if someone accidentally talks about their reach in front of them, then their heart gets engaged, then their discussion is worth listening to 
The matter is such that their center minister lives with them in their house. By the way, they come together. Will tell more from the PA that the Prime Minister has come together. Or they will come together from the security guard and tell that C.E.O. Have come to eat with
Come on now, you must have come to know so much about how big feku they are. They will come out from the white house and say that they have come to the White House without missing.

There are so many masters in reaching out that if you do not ask, it is good. If you do not trust me, then once you meet any of your friends, you can see them. After that it will be that your friend will not be yours because he would have become his friend after coming to his notice.
In order to show their reach, they have done some such methods as a number or photo save in mobile gallery, which if you see it, you will just say that it must be telling the truth.
                                                                              1
If you liked this satire based on people who are getting government work, then share it.Do not forget to comment in the comment section. Please see the next page 1.1 for further story.

Post a Comment

0 Comments