Subscribe Us

Three Big Eclipses In June 2020,Results Very Serious.After Hundreds Of Years,Such a Coincidence Happened.

जून 2020 में तीन बड़े ग्रहण,परिणाम बहुत गंभीर। सैकड़ों वर्षों के बाद बना संयोग ऐसा.
 पांच जून से पांच जुलाई - पांच जून से पांच जुलाई,इस 30 दिन में लगने वाले है तीन ग्रहण, दो चंद्र एवं एक सूर्य ग्रहण। ज्योतिषो के मुताबिक यह लोगों के हित के लिए ठीक नहीं होता है। ग्रहण कभी भी किसी व्यक्ति के लिये फलदाई नहीं मन जाता है इसका परिणाम कभी शुभ कार्य में नहीं होता है वैसे तो विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है.

ज्योतिषियों के अनुसार देखा जाए तो - ऐसा संयोग सैकड़ों वर्षों के बाद बन रहा है। 30 दिनों के भीतर तीन ग्रहण होने से महामारी एवं प्राकृतिक आपदा जैसे दुष्परिणाम देखने को मिल ही रहे हैं। साथ ही और मिल सकते है पांच जून और पांच जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं 21 जून को सूर्य ग्रहण के परिणाम भी ज्योतिषो के मुताबिक बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जा रहा है।ज्योतिषियों के मुताबिक, पांच जून की रात में 11:15 से तथा छह जून की रात में 2:34 बजे तक ग्रहण रहेगा। इसमें शुक्र वक्री और अस्त रहेगी। गुरु व शनि वक्री रहेंगे। 23 और ग्रह वक्री होंगे। जिसका प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा। 6 ग्रहों की वक्री होने से बड़े संकट की आशंका ज्योतिषियों ने बताया.
21 जून को एक 
साथ 6 ग्रह वक्री रहेंगे। बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु या केतु यह 6 ग्रह वक्री रहेंगे। 6 ग्रहों के वक्री होने से बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। ग्रहण से दुनिया में प्राकृतिक आपदा के साथ ही महामारी आने की प्रबल आशंका है। यह बड़ी खगोलीय घटना है यह बड़े परिवर्तन की सूचक है मंगल और सूर्य की राशि का परिवर्तन गुरु व धनु राशि में हो रहा है लेकिन वह वक्री रहेंगे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE

Three big eclipses in June 2020, results very serious. After hundreds of years, such a coincidence happened.

Five June to five July - Five June to five July, in this 30 days, there are three eclipses, two lunar and one solar eclipse. According to astrologers, it is not good for the interest of the people. Eclipse is never considered fruitful for any person, it never results in auspicious work, otherwise in science, eclipse is considered an astronomical event.
According to astrologers,
This coincidence is happening after hundreds of years. Due to three eclipses within 30 days, there are adverse effects like epidemic and natural disaster. Also, you can get more lunar eclipse on June 5 and July 5. According to astrologers, the results of solar eclipse on June 21 are not considered to be good at all.

According to astrologers, there will be an eclipse from 11:15 on the night of June 5 and 2:34 in the night of June 6. Venus will be retrograde and set in it. Guru and Shani will be retrograde. 23 more planets will be retrograde. Which will have an impact on India's economy. Astrologers told about the possibility of major crisis due to the 6 planets retrograde.
On June 21, there will be 6 planets together. Mercury, Jupiter, Venus, Saturn, Rahu or Ketu, these 6 planets will remain retrograde. A major crisis can arise due to the retrograde of 6 planets. With the eclipse there is a strong fear of a natural disaster in the world. This is a big astronomical event, it is a sign of a big change; the zodiac sign of Mars and Sun is changing in the Guru and Sagittarius signs, but they will remain retrograde.

Post a Comment

2 Comments