Subscribe Us

Instructions issued on employees

केंद्र सरकार ने जारी किया निर्देश करना होगा नियमो का प्लान
Instructions issued on employees
Instructions issued on employees
नई दिल्ली : Covid - 19 का खतरा अभी भी देश में बना हुआ है। देश में अभी भी Covid - 19 के लगातार केसेस बढ़ते दिख रहे है सरकार ने भी लोखडाउन को धीरे धीरे खुलना शुरू कर दिया है लोगो को धीरे धीरे काम पर जाने की मंजूरी भी दे दी गई है. साथ ही सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.नए नियमो के अनुसार जिसको कोरोना विरेस के लक्षण नहीं हैं सिर्फ वही कर्मचारी दफ्तर आ सकते है 
सरकार ने जारी किए ये दिशा-निर्देश(1) कन्टेनमेंट ज़ोन में रहने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारी घर से काम करेंगे। जब तक कंसेंट ज़ोन नहीं हटाया जाता है, तब तक यह घर पर रहेगा।
(2) एक दिन में 20  से अधिक अधिकारी / कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इसके लिए रोस्टर बनाया जाएगा। बाकी लोग घर से काम करते रहेंगे।(3) मास्क पूरे समय लगाया जाना चाहिए। आवेदन नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।(4) यदि केबिन में दो अधिकारी हैं, तो वे एक दिन एक छोड़ के आएंगे।(5) सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। 
(6) जहाँ तक संभव हो आमने-सामने की बैठक से बचना होगा।
(7) यदि सर्दी / खांसी या बुखार है, तो यह घर पर रहने के लिए कहा जाता है।
(8) अधिकारी अपने कंप्यूटर आदि को स्वयं साफ करेंगे। सनिटीजेर का प्रयोग करेंगे। 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने ये सख्त कदम उठाए हैं। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने उन्हें दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE

Central government has issued directive plan
New Delhi: The threat of Covid-19 still remains in the country. The number of Covid-19 cases is still increasing in the country. The government has also started opening the Lokdhan slowly, people have also been allowed to go to work slowly. At the same time, the government has also issued a new guideline. According to the new rules, only those employees who do not have symptoms of corona virus can come to the office.
कर्मचारियों को झटका
Instructions issued on employees
Government issued these guidelines
(1) Government officials and employees living in the Containment Zone will work from home. It will remain at home until the Consent zone is removed.
(2) Not more than 20 officers / employees will work in a day. A roster will be made for this. The rest will continue to work from home.
(3) Masks should be applied throughout. Disciplinary action will be taken against those who do not apply.
(4) If there are two officers in the cabin, they will leave one day.
(5) Maintain social distance.
(6) As far as possible face-to-face meeting will be avoided.
(7) If there is a cold / cough or fever, it is said to stay at home.
(8) The officers shall clean their computers etc. Will use sanitizer.

The government has taken these strict steps amid rising cases of corona virus. Because for the past few days, cases of corona infection are also continuously coming up in government offices. In such a situation, the government has taken this step to remove them.

Post a Comment

0 Comments