Page No - 1.1
मोबाइल नंबर - नंबर जो ये दिखाएंगे वो नंबर उस व्यक्ति का होगा जिस का पैसा ले कर इन्होने वापस नहीं दिया होगा। जब उस व्यक्ति का कॉल आता है तो आपको ऐसे दिखाएंगे जैसे की
प्राइम मिनिस्टर खुद इन्हे कॉल कर रहे है मगर एक बात आप हमेश देख सकते है ये
पहले 2 से 4 कॉल नहीं उढ़ायेगे फिर उढ़ाएगे तो इतना दुर जा कर बात करेंगे जहा से अगर
वो स्पीकर में भी चिलाए तो भी आपके पास आवाज न आए.वापस आकर बोलगे की
प्राइम मिनिस्टर कुछ भी काम करते है तो पहले मेरे से जरूर बात करते है।
फोटो - फोटो आपको दिखाने के लिए
मोबाइल के डेस्कटॉप पे लगाएंगे और
बार बार मोबाइल ओपन करते रहेंगे अब बात करते है ऐसे फोटो आई कहा से तो आज के ज़माने में
टेक्नोलॉजी इतनी आगे है की अपनी फोटो आप किसी से साथ भी ऐड कर सकते है।
हम तो बस इनकी
इस ही अदा के दीवाने है.अपनी पहुंच बताने के लिए इतनी बड़ी बड़ी बातें करते है रहा ऑफिस के काम का तो
कोई न कोई कर ही देगा। वरना
मैनेजर की हुल देकर किसी से करवा लेते है. इनके
दिल और दिमाग में भी यही चलता रहता है इसलिए
जब ये सोते है तब भी इनके दिल और दिमाग में यही सब चलता रहता है. और ये यही सुचते रहते है की कही किसी बड़े अधिकारी से एक बार मिल ले जिस से इनके मन को भी शांति मिल सके.
इनको इनके
साथियो ने कितनी बार समझया भी होता है की आप महान नहीं हो. मगर ये क्यों किसी की बात मानेगे। वैसे तो सच ये है जो जैसा है वो अपने आपको
वैसा मान ले तो उसे ज्यादा महान कोई नहीं दुनिया में.
इसलिए ऑफिस वालो ने इनकी हरकतों को देखते हुए इनको महान घोषित कर दिया
तबसे वे खुलकर महान हो गए हैं। अपने को महान बनाए रहने का सबसे बड़ा लाभ यह रहता है कि आदमी कमज़ोरी में भी कमज़ोर नहीं पड़ता। महानता के भ्रम का टॉनिक बंदे के लिए एंटी एजिंग गुणों से भरपूर टॉनिक का काम करता है
1.1
सरकारी काम के अधिन मिलने वाले लोगो पर आधारित ये व्यंग आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करें।
कमेंट सेक्शन में कमेंट देना न भूलें।आगे की स्टोरी की लिए अगला पेज जरूर देखे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATE
Page No - 1.1
Mobile number - The number that they will show will be the number of the person whose money they did not give back. When that person's call comes, they will show you as if the Prime Minister is calling them themselves, but one thing you can always see is that they will not fly the first two to four calls and then they will fly, then they will talk so far from where they would Even if you put a voice in the speaker, you do not get a voice. You will come back and say that if the Prime Minister works, then first of all talk to me.
Photos - To show you the photo, you will put it on the desktop of the mobile and keep opening the mobile again and again, let's talk about such a photo that said that in today's time, technology is so ahead that you can add your photo with anyone.
We are just crazy about this act. To tell your reach, we have been talking such big things that someone will do the work of office. Otherwise, get the manager's hooligan and get someone done. The same goes on in their hearts and minds, so even when they sleep, the same goes on in their hearts and minds. And they keep thinking that they can meet a big officer once so that their mind can also get peace.
How many times have you convinced them that you are not great. But why would they listen to anyone. By the way, the truth is that if he believes himself as he is then there is no one more great in the world
Therefore, the office-bearers, seeing their antics, declared them great.Since then, they have become very great. The greatest benefit of keeping oneself great is that man does not become weak even in weakness. The tonic of illusion of greatness works as a tonic full of anti-aging properties 1.1
If you liked this satire based on people who are getting government work, then share it.Do not forget to comment in the comment section. Please see the next page for further story.
0 Comments